आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधिओं ने सांसद से की मुलाकात, गिनाई समस्याएं
- Admin Admin
- Sep 30, 2025
हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)। आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष व ऑल आईआईटी कोऑर्डिनेशन कमेटी के डिप्टी चेयरमैन नवीन कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की।
इस दौरान प्रमुख मुद्दा यह रहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सभी नियम व आदेश सभी आईआईटीज पर भी समान रूप से लागू होने चाहिए। साथ ही, ऑल आईआईटी यूनियन एसोसिएशन कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिस पर उचित कार्यवाही करने के लिपए पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रावत ने आश्वासन दिया।
इस दौरान योगेन्द्रपाल सिंह, पवन तोमर, अविनाश चौधरी, बृजेश कुमार दीक्षित, अंकुर शर्मा, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



