बीजेपी ने दिल्ली चुनाव परिणामों पर खुशी जताई, टीएमसी रही खामोश

कोलकाता, 8 फरवरी (हि.स.) । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत पर पश्चिम बंगाल की बीजेपी इकाई ने उत्साह व्यक्त किया है। पार्टी ने इस जीत को भ्रष्टाचार और वंशवाद के खिलाफ जनता का फैसला बताया। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने परिणामों पर चुप्पी साध ली।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली का जनादेश विकास में जनता के विश्वास को दर्शाता है और यह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला है।

चुनाव आयोग के ताज़ा रुझानों के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी 70 में से 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप को 21 सीटों पर बढ़त मिली है। इस प्रदर्शन के साथ ही बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने के करीब पहुंच चुकी है।

सुकांत मजूमदार ने कहा, बंगाल की जनता भी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ही चुनेगी और टीएमसी को खारिज कर देगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए इसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ निर्णायक जनादेश बताया।

उन्होंने पोस्ट किया, दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से बधाई, जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का नेतृत्व किया। अब दिल्ली की जनता को डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा क्योंकि 'मिस्टर फ़र्ज़ीवाल' सत्ता से बाहर हो चुके हैं।

अधिकारी ने दिल्ली में रहने वाले बंगाली समुदाय का भी आभार जताया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

-------

टीएमसी की चुप्पी

टीएमसी, जिसने दिल्ली में 'आप' का समर्थन किया था और चुनाव प्रचार में भी भाग लिया था, ने आधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह परिणाम विपक्षी गठबंधन के लिए झटका है।

उन्होंने कहा, दिल्ली में बीजेपी की जीत विपक्षी गठबंधन के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आप की हार के पीछे के कारणों का विश्लेषण किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर