दिल्ली के उपमहापौर ने ‘मेगा स्वच्छता अभियान’ के तहत नजफगढ़ जोन के छावला वार्ड का किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। दिल्ली के उपमहापौर जय भगवान यादव ने दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘मेगा स्वच्छता अभियान’ के तहत शुक्रवार को नजफगढ़ जोन के छावला वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।

इस दौरान स्थानीय निवासियों ने वार्ड में लगे बिजली के खंभों की खराब स्थिति के बारे में उपमहापौर को अवगत कराया। मामले का संज्ञान लेते हुए जय भगवान यादव ने अधिकारियों को लाइटों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने और क्षेत्र में कोई डॉर्क स्पॉट्स न रहे का निर्देश दिया।

यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आकांक्षा को पूरी तरह साकार करेंगे और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा शहर बनाएंगे।

उपमहापौर ने छावला के कंगनहेड़ी और बडू सराय गांव में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में खराब सफाई व्यवस्था और टूटी हुई नाली के बारे में जानकारी ली।

यादव ने अधिकारियों को टिपर और मैनपावर की संख्या बढ़ाने और क्षेत्र में कचरे का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मुद्दे को पीडब्ल्यूडी या किसी अन्य एजेंसी के साथ उठाएं और टूटी हुई नाली को एक सप्ताह में ठीक कराएं ।

इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद शशि यादव, नजफगढ़ जोन के उपायुक्त संतोष कुमार राय और जोन के विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर