दिल्ली के महापौर ने स्वामी दयानन्द अस्पताल में उन्नत तकनीक मशीनों का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को नगर निगम के स्वामी दयानन्द अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर महापौर ने उन्नत तकनीक की तीन एक्स रे मशीन, फिजियोथैरेपी विभाग में रोगियों के लिए दो मशीन, एक माइनर ओटी और एक वाटर कूलर का उद्घाटन किया।
महापौर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के दिशा में कार्य कर रहा है। जिससे निम्न तबके के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
इस मौके पर महापौर राजा इकबाल सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता, पानी की आपूर्ति, डॉक्टर और नर्सो के बारे में जानकारी ली।
इकबाल सिंह ने अस्पताल में मरीजों से बात की और उनकी समस्याएं जानी और उनके समाधान के आश्वासन दिए। महापौर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालयों का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि निगम की भाजपा सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिए सकारात्मक योजनाएं बनाई जा रही है जिससे हाशिये पर बैठे व्यक्ति को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी