18 हजार फीट पर विमान का इंजन फेल, 70 पैसेंजर की जान आई सांसत में 

जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जयपुर से देहरादून जा रही इंडियों के एक विमान का मंगलवार रात को 18 हजार फीट की ऊंचाई पर इंजन फेल हो गया। विमान में सवार 70 पैंसेंजर की जान सांसत में आ गई। विमान की दिल्ली एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खराब इंजन के साथ विमान हवा में करीब आधा घंटे तक उड़ता रहा।

दरअसल इंडिगो एयरलाइंस के विमान को 19 नवंबर शाम जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 पर देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से विमान ने तय वक्त से 40 मिनट देरी से 6:35 पर देहरादून के लिए उड़ान भरी। इसके करीब 25 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने एयर दिल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। इसके करीब 30 मिनट बाद एटीसी दिल्ली ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी।

फ्लाइट रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। इस दौरान पैसेंजर की सांसें फूली रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया। फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया।दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6ई-7468 को उसके एटीआर टर्बोप्रॉप विमान के इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया था। वहीं इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6ई-7468 को तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली डायवर्ट किया गया।

-जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री भार और एयर ट्रैफिक में 21 प्रतिशत की वृद्धि

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अक्टूबर 2024 के दौरान यात्री भार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जयपुर एयरपोर्ट पर अक्टूबर के महीने में 4.97 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की, जो अक्टूबर 2023 की तुलना में लगभग 21 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें 4.6 लाख घरेलू यात्री और 37,000 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल हैं।

वही पिछले महीने सितंबर 2024 की तुलना में, अक्टूबर 2024 में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि के दौरान, घरेलू यात्रियों और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में क्रमशः 9 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बढ़ते यात्री भार और नए मार्गों के खुलने के साथ, एयरलाइंस विभिन्न घरेलू गंतव्यों के लिए अधिक उड़ानें जोड़ रही हैं। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट 25 घरेलू शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

उच्चतम एकल दिवस पैसेंजर एवं एटीएम:

17 नवंबर 2024 को जयपुर एयरपोर्ट की स्थापना के बाद से सबसे अधिक यात्रियों और एटीएम का प्रबंधन किया।

कुल संचालित पैक्स: 20,160, जिसमें 18,615 घरेलू पैक्स और 1,116 अंतरराष्ट्रीय पैक्स शामिल हैं।

कुल हवाई यातायात संचलन (एटीएम): 141, जिसमें 131 घरेलू एटीएम और 10 अंतरराष्ट्रीय एटीएम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर