दिल्ली सरकार ने बस रूट 848 का विस्तार हरियाणा के गुभाना गांव तक किया

नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने बस रूट संख्या 848 की सेवा को हरियाणा के गुभाना-माजरी गांव तक बढ़ा दिया है। इस तरह से हरियाणा के गुभाना-माजरी गांव और दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास रहने वाले लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग काे पूरा कर दिया है।

आज गुभाना में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ग्रामीणों के साथ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 29 जुलाई 2024 को गुभाना और माजरी के ग्रामीणों द्वारा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के गांवों के दौरे के दौरान किए गए अनुरोध के बाद इस विस्तार को मंजूरी दी गई थी।

एक बयान में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, हरियाणा के गुभाना गांव तक बस रूट 848 के विस्तार के ज़रिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सार्वजनिक परिवहन सेवाएं उन सभी स्थानों तक पहुंचें, जहां इसकी मांग है। हम लोगों की परिवहन जरूरतों को पूरा करने और उनके दैनिक आवागमन को सुगम बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

पहले बस रूट नंबर 848 का आखिरी स्टॉप दिल्ली का बाकरगढ़ था। गुभाना गांव जो कि हरियाणा के झज्जर जिले का हिस्सा है और बाकरगढ़ से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहां सार्वजनिक परिवहन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को दिल्ली आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

हरियाणा स्थित गुभाना गांव के लोगों ने लंबे समय से बस सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया था। पिछले दिनों जब दिल्ली के परिवहन मंत्री को ग्रामवासियों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों का पता चला तो उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि गुभाना-माजरी क्षेत्र हरियाणा में होने के बावजूद केजरीवाल सरकार इस क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस बस रूट 848 के गुभाना-माजरी गांव तक चलने से गुभाना, माजरी, लुकसर, गंगडवा, गोयला, खेड़का, देशलपुर, शाहपुर, खुंगाई, जगरतपुर, खरमान और बूपनीय ग्रामवासियों को दिल्ली आने-जाने में अब कठिनाई नहीं होगी। दिल्ली सरकार की बस सेवाओं के इस क्षेत्र में विस्तार से गुभाना-माजरी और आसपास के क्षेत्रों के 50,000 से अधिक निवासियों को लाभ होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 में दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवाओं का रूट दिल्ली के नजफगढ़ टर्मिनल से हरियाणा के एम्स-झज्जर (बाढ़सा गांव) तक बढ़ा दिया था। इस विस्तार से दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को लाभ हो रहा है।

रूट 848

तिलक नगर

डिस्ट्रिक्ट सेंटर

उत्तम नगर टर्मिनल

नवादा

करोला ब्रिज

नंगली सकरावती

नजफगढ़ दिल्ली गेट

प्रेम नर्सरी

मित्राऊं

सुरहेड़ा क्रासिंग

रावता क्रासिंग

मुंढेला क्रासिंग

बाकरगढ़ क्रासिंग

बाकरगढ़ बॉर्डर

गुभाना-माजरी

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

   

सम्बंधित खबर