कृषि विज्ञान केंद्र की माँग उपविधायक मनकोटिया ने उठाई आवाज
- Neha Gupta
- Mar 11, 2025

जम्मू, 11 मार्च । जम्मू-कश्मीर के चेनानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने की माँग उठाई। उन्होंने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगा क्योंकि इससे उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों, आधुनिक बीजों और नवीनतम खेती संबंधी जानकारियाँ प्राप्त होंगी।
विधायक मनकोटिया ने अपने संबोधन में किसानों की एक और गंभीर समस्या पर ध्यान दिलाया—बंदरों का बढ़ता आतंक। उन्होंने बताया कि बंदरों के हमलों के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएँ।
विधायक ने आश्वासन दिया कि वे अपने क्षेत्र के किसानों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने सरकार से यह भी अपील की कि कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए चेनानी में जल्द से जल्द कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किया जाए।



