झज्जर : किसानों ने खेतों में भरा पानी निकालने व नुकसान का मुआवजा देने की मांग की
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
झज्जर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। खेतों में बारिश के जलभराव की समस्या से परेशान बहादुरगढ़ तहसील के गांवों लोवा कलां व सिद्धिपुर के किसानों ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) से मुलाकात कर खेतों में भर पानी को निकालना और जल भराव से खेती में हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शीतल मान ने किया।
सिद्धिपुर लोवा कलां के किसानों ने लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में एसडीएम नसीब कुमार से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने अपनी मुख्य रूप से दो मांगे रखी। उन्होंने बताया कि दोनों गांव की 100 एकड़ से ज्यादा जमीन में बारिश का दो से छह फुट तक पानी भरा हुआ है। प्रशासन को मोटर व पंप आदि जरूरी उपकरण लगाकर यह पानी निकालना चाहिए ताकि किसानों की जमीन अगली फसल के लायक हो सके। अतिवृष्टि से हुए जल भराव के कारण ज्वार, बाजरा और धान की फसल की भारी हानि हुई है। जल भराव के कारण फसलों में हुए नुकसान का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा भी किसानों को अवश्य मिलना चाहिए।
शीतल मान ने कहा कि किसानों की ये दोनों मांगें तुरंत पुरी की जाएं, ताकि किसान अगली फसल के लिए जमीन को तैयार कर सके और बीज व खाद आदि खरीद सकें। किसानों ने यह चेतावनी भी दी की अगर जल्द से जल्द जलभराव की समस्या ठीक नहीं की गई तो सभी किसान एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन देने पर मजबूर हो जाएंगे किसानों की बात सुनने के बाद एसडीएम साहब ने आश्वासन दिलाया कि दो-तीन दिन के अंदर उचित कार्रवाई करते हुए किसानों की समस्या का निदान किया जाएगा। एसडीएम से मिलने वालों में शीतल मान के साथ अन्य किसानों के अलावा रोहतास मान, नीटू, महावीर, सुभाष, रणबीर मान, जितेंद्र मान, परवीन मान, मुकुल व प्रीत मान भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



