वन विभाग के कर्मचारी की रहस्यमय मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
गोलाघाट (असम), 21 अगस्त (हि.स.)। वन विभाग के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी दशमी दुअरा की रहस्यमय मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच और न्याय की मांग को लेकर गुरुवार काे गोलाघाट के जिला आयुक्त कार्यालय के सामने गोलाघाट के कई राष्ट्रीय दल-संगठनों के साथ वरिष्ठ नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि, संगठनों ने बोकाखात पुलिस पर पूरे मामले को छिपाने का आरोप लगाया है। संगठनों के अनुसार पूरे मामले को पुलिस और वन विभाग ने पूरी तरह से छिपाकर दशमी दुअरा की मौत को आत्महत्या का रूप दे दिया है। इस मामले में गोलाघाट के दल-संगठनों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच का आह्वान किया है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



