जल संसाधनों पर विधानसभा में तीखी बहस, झुंझुनूं को पानी देने की उठी मांग
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में जलदाय और जल संसाधन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।
भाजपा विधायक गुरवीर सिंह ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 से 2013 के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लोहगढ़ हेड से तीन नहरें हरियाणा को दे दीं, क्योंकि उनके मंत्रियों और चीफ इंजीनियर की जमीनें वहां थीं। उन्होंने कहा कि उस समय प्रतिनिधिमंडल ने इस पर मुख्यमंत्री से सवाल उठाए थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वहीं, कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि राजस्थान में जितने भी मुख्यमंत्री बने, उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों का विकास किया, लेकिन झुंझुनूं जल संकट से जूझता रहा। उन्होंने झुंझुनूं में पानी की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां के शहीदों के बच्चे भी पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जलदाय मंत्री से झुंझुनूं को पानी उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि अगर इस बार पानी की समस्या हल नहीं हुई तो वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पानी की उपलब्धता का वादा करके चुनाव लड़ा था, जिसे हर हाल में पूरा करना चाहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर