हिसार : लिपिक वर्ग की मांगों बारे जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा 25 सूत्रीय मांग पत्र

हिसार, 21 सितंबर (हि.स.)। एजुकेशन क्लेरिकल स्टाफ एसोसिएशन (इक्सा) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान दलीप धीरणवास के नेतृत्व में लिपिक वर्ग की मांगों को लेकर 25 सूत्रीय मांग पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

जिला प्रधान दलीप धीरणवास ने शनिवार को बताया कि आज स्कूल शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। जिला शिक्षा अधिकारी बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मकता दिखाते हुए जिला स्तर की मांगों बारे पत्र जारी करने के लिए संबंधित डीलिंग को आदेश जारी किए। जो मांगें विभाग व सरकार स्तर की हैं उन्हें जल्द ही उचित माध्यम द्वारा विभाग/सरकार को भेजने का आश्वासन दिया, सकारात्मक रवैये के लिए एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार प्रकट किया।

बैठक में जिला प्रधान दलीप धीरणवास, जिला महासचिव तरुण कोहली, उप-प्रधान देवेंद्र शर्मा, कैशियर सुरेंद्र नैन, लिपिक मनदीप ढिल्लो, प्रवीन गोयल, राजेश, संध्या नैन, जंगबीर फौजी, अनिल ग्रेवाल, अजय छाबड़ा, जसवंत श्योकंद, सहायक सरोज बाला, सत्यनारायण चावलिया व स्टेनो अक्षय वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर