जींद : एचकेआरएन अध्यापकों ने डीईओ कार्यालय पर दिया धरना

जींद, 12 अप्रैल (हि.स.)। डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी व हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मियों नेशनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व निदेशक शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विशेष रूप से एचकेआरएन अध्यापकों को कार्यमुक्त ना करने, कार्यमुक्त किए गए अध्यापकों को समायोजित करने तथा एमआईएस पोर्टल पर अध्यापक डायरी लिखवाने के पत्र को वापस करवाने के लिए लिखा गया है।

धरने के दौरान जिला प्रधान हरपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार इस तरह अध्यापकों को कार्यमुक्त करना बंद करे और कार्यमुक्त किए गए अध्यापकों को अन्य स्कूलों में समायोजित करे। अगर सरकार और विभाग ऐसा नहीं करते हैं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। रामफल नागर ने कहा कि एमआईएस पोर्टल पर अध्यापक डायरी लिखने से अध्यापकों का शैक्षणिक समय कम होगा।

जिससे बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अत: अध्यापक डायरी मैनुअल रुप से ही लिखवाई जाए। वेदपाल रिढाल ने सरकार की रोजगार छीनने की नीतियों और चिराग योजना का विरोध किया। धरने के दौरान सलिंदर मोर, वेदपाल रिढाल, सुमित्रा देवी, पूनम, अमित श्योकंद, संजय कुमार, विक्रम राही सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर