समीक्षा बैठक में फारबिसगंज विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष सुभाष चौक आरओबी समेत मांस फैक्ट्री का उठाया मुद्दा
- Admin Admin
- Jan 22, 2025

अररिया, 22 जनवरी(हि.स.)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान अररिया आगमन पर समीक्षा बैठक में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री ने फारबिसगंज के सुभाष चौक पर जाम की समस्या से निदान के लिए लगातार मांग की जा रही सुभाष चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज के जल्द निर्माण की घोषणा की।
इस मौके पर विधायक केसरी ने बताया की मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की फारबिसगंज नगर परिषद के सुभाष चौक रेलवे ढाला पर जाम कि समस्या के निदान हेतु रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को मंजूरी दिया गया था, परंतु आरओबी निर्माण में हो रहे देरी से आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विधायक केशरी ने बताया कि हलहलिया पंचायत के सुकसेना गांव के मध्य में अवस्थित तीन पशुवधशाला वर्ष 2014 से कार्यरत है। वर्ष 2015-16 से लगातार विधानसभा में प्रश्नकाल, शून्यकाल एवं ध्यानाकर्षण सहित माननीय को व्यक्तिगत 3 हजार लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज तक बंद नहीं हुआ है।जिसके कारण विभिन्न स्तर पर पशुवधशाला से व्याप्त दुर्गंध एवं उससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार के बीमारियो यथा पानी में मख्खी लगने से डायरिया, त्वचा रोग, कैसर रोग, गर्भवती महिला को सात महीने तक उल्टी आना, ऐसे तमाम गंभीर रोग से जुड़ी बातों को विधानसभा पटल पर रखते आया हूं।
इस दौरान संवैधानिक प्रक्रिया के तहत एक बार प्रदूषण बोर्ड से जांच करायी गयी, जिसका परिणाम कुछ भी निकलकर नहीं आया।वस्तुस्थिति यह है कि चार पशु वधशाला खुलने की प्रक्रिया में एवं तीन चल रहे पशु वधशाला मेसर्स अलसमीर, मेसर्स मरहब्बा और मेसर्स जकारिया से आने वाले दुर्गंध से दस किलोमीटर दायरे के तमाम लोग भारी परेशानी का सामना करते हुए बेबस की जिंदगी जी रहे है।पशु वधशाला को बंद कराने की मांग विधायक ने सीएम के समक्ष रखी।
इस मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी ने बताया की
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फारबिसगंज के अंतर्गत पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत एमआरएल 50 सहबाजपुर से हटेवा जाने वाली सड़क एवं कुर्सीकाटा हत्ता चौक भाया डोमरा बांध सड़क के चौडीकरण मजबूतीकरण एव ऊंचीकरण के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया।विधायक ने कोशी विभाग द्वारा कजरा नदी पर बने बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारण होने वाली परेशानियों से सीएम को अवगत कराया। हरिपुर पंचायत से सैफगंज पंचायत तक कजरा नदी पर कजरा बांध का जीर्णोद्धार कर पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर