राज्यपाल से कुशवाहा, सुकियार और चासा को बीसी-1 में शामिल करने की रखी मांग
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
रांची, 21 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को कुशवाहा अति पिछड़ा संघर्ष अधिकार मोर्चा के शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की।
शिष्टमंडल ने राज्य में रह रहे कुशवाहा (कोइरी), सुकियार (मेहता) और चासा (चासियार) जातियों को बीसी-1 (अति पिछड़ा वर्ग) की सूची में शामिल करने कि दिशा में पहल करने का आग्रह किया।
राज्यपाल से मुलाकात करने के दौरान शिष्टमंडल के कई सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



