मग्गर खड पर तैयार नए पुल पर जल्द यातायात बहाल करने की उठी मांग, एक तरफा यातायात की वजह से रोजाना हो रहे हादसे

Demand raised for early restoration of traffic on the new bridge constructed on Maggar Khad


कठुआ 02 अप्रैल । मग्गर खड के समीप जम्मू से पठानकोट की ओर जा रहे एक ट्रक ने सामने से आ रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मारी, उसके बाद ठीक सामने से आ रही एक कार के साथ टक्करा गया। जिसमें कार सवार बाल-बाल बचे गए है। अगर मग्गर खड पर नया पुल तैयार हो गया है, तो क्यों उस पुल पर यातायात की आवाजाही शुरू नहीं की गई, अगर नए पुल पर आवाजाही खोल दी जाता तो शायद रोजाना हो रहे हादसों से लोगों को निजात मिल जाती। वहीं नए पुल को खोलने के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है।

गौरतलब हो कि जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मग्गर खड पर बने पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने का कार्य पिछले एक साल से जारी है। जिसके चलते पिछले एक साल से यातायात को एक ही तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं अब पिछले एक सप्ताह से नया पुल बनकर तैयार है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उसे आम जनता के लिए नहीं खोला गया है। जब से इस पुल का निर्माण हो रहा है, करीब 1 साल से यातायात को एक ही तरफ डायवर्ट किया गया था जिससे पिछले 1 साल में दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन अब अगर नया पुल बनकर तैयार है तो उसे आम जनता के लिए क्यों नहीं खोला गया, यह स्थानीय लोगों का सवाल है। वहीं भाजपा के युवा नेता राजेश मेहता ने जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से अपील की है कि अगर पुल बनकर तैयार है तो कृपया एस पर यातायात बहाल किया जाए ताकि रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को निजात मिल सके।

---------------

   

सम्बंधित खबर