गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग तेज
- Neha Gupta
- Feb 01, 2025
जम्मू, 1 फ़रवरी । सनातन धर्म की रक्षा और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के संकल्प के साथ शुरू किया गया मूवमेंट कल्कि अपने 104वें दिन में प्रवेश कर चुका है। यह आंदोलन लगातार आगे बढ़ रहा है और प्रयागराज महाकुंभ में इसके कई नेता अखाड़ों एवं संत समाज के संपर्क में हैं। मोहित शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान के तहत जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने गौ माता को राष्ट्रीय मान्यता देने की मांग दोहराई। हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ की धर्म संसद में इस विषय पर चर्चा हुई जहां 13 महामंडलेश्वरों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को सौंप दिया है।
जम्मू में इस आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन, रैलियां और जनजागरण अभियान लगातार जारी हैं जिससे इसे जन आंदोलन का रूप मिलता जा रहा है। हालांकि शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट में गौशालाओं और सनातन धर्म संरक्षण के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया जिससे आंदोलनकारियों में निराशा है। मूवमेंट कल्कि ने केंद्र सरकार से ठोस कानून बनाने की मांग दोहराई है और जनता से अपील की है कि वे इस संघर्ष में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि गौ माता को राष्ट्रीय सम्मान दिलाने की मुहिम को सफल बनाया जा सके।