गोपेश्वर, 04 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के लोहाजंग में आधार सेंटर खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
वाण गांव के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली की अगुवाई में मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि देवाल क्षेत्र के न्याय पंचायत मुदोली के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने और संसोधन के लिए 45 किलोमीटर दूर विकास खंड मुख्यालय देवाल आना पड़ता है। छोटे बच्चो को ले जाने भारी दिक्कत होती है। पिनाऊ, बलाण, सुया, धूराधारकोट, कुलिग, वाण, वानुडी, ल्वाणी, वलाण, ताजपुर, हरनी, वाक, काडेई गांव लगभग सात सात हजार की आबादी का क्षेत्र है,जिसका सेंटर लोहाजंग में पड़ता है। यदि यहां पर आधार सेंटर खोला जाता है तो क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की समस्या को गंभीरता से सुना और लोहाजंग में आधार सेंटर खोलने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में दिग्पाल सिंह, गंजे सिंह, खड़क सिंह, बवीता देवी, गीता बिष्ट, नन्दी देवी, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल