हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार तथा देहरादून जाने के लिए लंबी दूरी तय कर रहे भाबर क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग को खुलवाने की मांग की है।
इस संबंध में सोमवार को क्षेत्रीय लोगों ने पदमपुर मोटाढ़ाक के निवर्तमान पार्षद सौरव नौडियाल के नेतृत्व में प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग द्वारा हर साल वर्षाकाल में सुरक्षा के मद्देनजर इस मोटर मार्ग को बंद कर दिया जाता है, लेकिन वर्षाकाल के बाद मोटर मार्ग को खोल भी दिया जाता है। इस वर्ष वर्षाकाल के समाप्त होने के बाद भी अभी तक मोटर मार्ग को खोला नहीं गया है। इस कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें यूपी के नजीबाबाद होते हुए हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए लगभग 30 किमी. अतिरिक्त दूरी तय करने के साथ अधिक व्यय करना पड़ रहा है। ज्ञापन में जनहित को देखते हुए मोटर मार्ग को अविलंब खुलवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक नैनवाल, रवींद्र रावत, संजय कुमार, विनोद रावत, राजीव कुमार, नवीन नेगी, मनोज सिंह और धर्मानंद सहित अन्य लोग शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला