जींद : किसानों ने बिजली निगम कार्यालय पहुंच कर जताया रोष

जींद, 17 जून (हि.स.)। पिछले दिनों आई आंधी और तूफान में टूटे पोल्स को ठीक करवाने की मांग को लेकर किसान मंगलवार को हांसी रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में पहुंचे। किसानों का कहना था कि पोलों को ठीक करने में निगम अधिकारी कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं, जिसके चलते गांवों में पर्याप्त बिजली सप्लाई उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसानों ने चेताया कि जल्द ही पोलों को ठीक नहीं किया गया तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को किसान बिजली निगम कार्यालय पहुंचे। किसान रामकरण, सुरेश, सूरजभान, बनी सिंह, राजा, राजेंद्र, रामफल और संजय ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि जो ट्रांसफार्मर और पोल रास्तों और खेतों के बीच आ रहे हैं, वे जल्द से जल्द साइड में लवाए जाएं। मिर्जपुर रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर पर स्विच लगवाया जाए।

ईक्कस पावर हाउस से राजपुरा भैण खेत की लाइन को जल्द से जल्द जोड़ा जाए। जली हुई केबल को भी बदला जाए। बीबीपुर में जमीन को छू रही तार को ठीक किया जाए और खेतों में नए कनेक्शन जल्द से जल्द दिए जाएं। किसानों ने साफ कहा कि बिजली निगम अधिकारी किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें। किसानों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर