दुर्गा पूजा और छठ पर्व पर हटिया से विशेष ट्रेन चलाने की मांग

रांची, 8 अगस्त (हि.स.)। दुर्गा पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए हटिया स्टेशन से देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन की मांग की गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी (जेडआरयूसीसी) सदस्य अरुण जोशी ने इस संबंध में शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर इस संबंध में आग्रह किया है।

अरुण जोशी ने कहा कि त्योहारों के दौरान झारखंड, बिहार और ओड़िशा से हजारों यात्री अपने गृह नगरों की यात्रा करते हैं और लंबी दूरी की ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं। भारी भीड़ के कारण टिकट की उपलब्धता और यात्रा में कठिनाइयां बढ़ जाती हैं।

जेडआरयूसीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने रेलवे को यह सुझाव दिया कि सिकंदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, सूरत, अहमदाबाद सहित रांची से दिल्ली (वाया लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा, दीनदयाल उपाध्याय जं., बनारस, अयोध्या धाम, लखनऊ) के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। यदि दक्षिण पूर्व रेलवे के पास रेक या मार्ग की सुविधा सीमित हो, तो दक्षिण मध्य, पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम रेलवे से समन्वय कर इन गंतव्यों के लिए ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि यह जनहित का विषय है और विशेष ट्रेनों के परिचालन से हजारों यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा का अवसर मिलेगा।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर