राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा ने मंगलवार को नगर विधायक मदन कौशिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए ज्ञापन दिया।
प्राचार्य प्रो संजीव मेहरोत्रा ने स्थाई भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण आ रही समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक कौशिक ने भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि शीघ्र महाविद्यालय को उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर महाविद्यालय को भूमि आवंटन के लिए निर्देशित करेंगे। विधायक ने महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या, अन्य मुलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला