रुड़की क्षेत्र में विकसित की जा रही तीन अनधिकृत कॉलोनियां ध्वस्त
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

हरिद्वार, 3 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को रुड़की क्षेत्र में विकसित की जा रही तीन अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया।संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की व संयुक्त सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के निर्देशन में शेरपुर, रूड़की में अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि क्षेत्रफल में , गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे रूड़की में कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि क्षेत्रफल में तथा गुलमोहर के पीछे मलकपुर लतीफपुर, रूड़की में शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि क्षेत्रफल में कॉलोनी विकसित करने हेतु किए गए अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर विकास कार्य जारी रखा गया। स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना रोके जाने के फलस्वरूप सचिव, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के आदेश पर निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा मौके पर ध्वस्त किया गया। संबंधितों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया गया तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला