टीएमसी की नई विकास योजना के खिलाफ प्रदर्शन

मुंबई,2 मार्च ( हि.स.) । ठाणे नगर निगम ने एक नई विकास योजना का मसौदा तैयार किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शरद चंद्र पवार और कोंकण प्रभारी विधायक. जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह विकास योजना एक विशिष्ट उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है।आज ठाणे में कलवा नाका पर नागरिकों ने इस विकास योजना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

शहर ने एक नई विकास योजना तैयार की है। आरोप है कि इस योजना के अनुसार, संपूर्ण कलवा-खारीगांव क्षेत्र नष्ट कर दिया जाएगा। योजना यह है कि स्वीकृत योजनाओं वाली सोसायटियों के बीच से बड़ी सड़कें बनाई जाएं और वायरस को साढ़े तीन सौ से चार सौ इमारतों में फैलाया जाए। परिणामस्वरूप, 45,000 निवासी बेघर हो जायेंगे। इसके खिलाफ जन आंदोलन चलाया जाएगा और इसी के तहत कलवा के लोग कलवा नाका पर एकत्र हुए और नई विकास योजना के खिलाफ आज उग्र प्रदर्शन किया।

ठाणे एनसीपी एसपी गुट का कहना है कि इस बार मसौदा विकास योजना में कलवा और खारीगांव क्षेत्र की करीब 400 इमारतें प्रभावित होंगी। गांव का इलाका भी नष्ट होने वाला है। कलवा बे ब्रिज के निकट स्थित तीन इमारतें पूरी तरह नष्ट हो जाएंगी, जिससे वहां के निवासी बेघर हो जाएंगे। इस स्थिति से लगभग 45, हजार परिवार सीधे प्रभावित होंगे।

बताया जाता है कि यदि कलवा-खारीगांव के भावनाओं की हत्या करके ऐसा विकास किया जा रहा है तो हम इसके खिलाफ हैं। इसलिए उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अब सभी दल एकजुट होकर ऐसे विकास प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विकास परियोजना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने पिछले सत्र में रखा था। योजना का वादा किया गया है।

इधर पूर्व मंत्री , विधायक और एनसीपी एसपी के राष्ट्रीय महासचिव. जितेंद्र आव्हाड ने भी कहा कि हम कल से शुरू हो रहे सत्र में सरकार से इस संबंध में जवाब मांगेंगे।

इस मौके पर ठाणे एनसीपी शहर अध्यक्ष सुहास देसाई, माननीय. विपक्ष नेता मिलिंद पाटिल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, माननीय। विपक्षी नेता प्रमिलाताई केनी, पार्षद महेश सालवी, अपर्णा सालवी और अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर