योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग में वामपंथी संगठन का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल (हि. स.)। राज्य सरकार को शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेनी होगी और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को वामपंथी संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दिन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्किसस्ट-लेनिनिस्ट) -भाकपा (माले) और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) ने यह प्रदर्शन किया। वहीं, इस दिन शिक्षकों पर हुए पुलिस अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठाई।

इस दिन भाकपा (माले) की ओर से हाश्मी चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। जबकि एसयूसीआई की ओर से सिलीगुड़ी के कोर्टमोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाल कर सिलीगुड़ी थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर