तृणमूल शिक्षाबंधु समिति का प्रदर्शन

उत्तर दिनाजपुर, 6 अगस्त (हि.स)। तृणमूल शिक्षाबंधु समिति की रायगंज विश्वविद्यालय इकाई के सदस्यों ने सुरक्षा गार्ड के तौर पर नियुक्त किए गए लोगों से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में काम कराये जाने के खिलाफ मंगलवार को रायगंज विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद इकाई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन भी सौंपा।तृणमूल शिक्षाबंधु समिति का आरोप है कि कई शिक्षाकर्मियों को अभी तक स्थायी नहीं किया गया है। हालांकि, अचानक सुरक्ष गार्ड में रूप में नियुक्त कुछ लोगों को विभिन्न विभागों में काम करते देखा जा रहा है। जिसके खिलाफ आवाज उठाई गई है।

इस संबंध में रजिस्ट्रार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कोई नियुक्ति नहीं की गई है। हो सकता है कि सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें नियुक्त किया हो। तृणमूल शिक्षाबंधु समिति का सवाल है कि सुरक्षा एजेंसी के लोग सुरक्षा का काम करेंगे। वे दूसरे विभागों में काम क्यों करेंगे? संगठन के सदस्य ने नियुक्ति को तुरंत रद्द करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर