श्रीरामपुर में करीब 350 साल पुराने डेनिस नहर के जीर्णोद्धार का काम शुरू
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
हुगली, 19 दिसंबर (हि. स.)। लंबे समय से मरम्मत के अभाव और लगातार अतिक्रमण के कारण अस्तित्व के संकट से जूझ रही श्रीरामपुर शहर की ऐतिहासिक डेनिस नहर के जीर्णोद्धार का काम आखिरकार शुरू हो गया है। लगभग 350 वर्ष पुरानी यह नहर श्रीरामपुर के चात्रा इलाके से निकलकर शेवड़ाफुली में गंगा नदी में जाकर मिलती है। फिलहाल शाल और बल्ला के खंभे लगाकर नहर के दोनों किनारों को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है।
प्रशासन ने इस परियोजना को 45 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इस संबंध में श्रीरामपुर नगर पालिका के चेयरमैन गिरिधारी साहा ने शुक्रवार को कहा कि डेनिस नहर के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने से हम सभी बेहद खुश हैं। बहुत जल्द कार्य पूरा हो जायेगा। बेनियापाड़ा और गोयालापाड़ा क्षेत्रों में करीब 75 मीटर तक नहर किनारे भारी कटाव देखने को मिला था, जिससे दोनों ओर रहने वाले लोगों में डर का माहौल था। नहर में जमा पानी और जलनिकासी की समस्या के कारण शहरवासियों को लंबे समय से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डेनिस नहर के जीर्णोद्धार के लिए श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने कुछ महीने पहले राज्य के शहरी विकास एवं नगर कार्य मंत्री फिरहाद हकीम को पत्र लिखा था। उनके अनुरोध पर श्रीरामपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर तीन और सात में स्थित डेनिस नहर की मरम्मत के लिए लगभग 12 लाख 53 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
इस महीने की शुरुआत में कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) ने नहर सुधार का काम शुरू किया। इसके तहत नहर के दोनों किनारों की झाड़ियां साफ की गईं, नहर में जमी सिल्ट और मिट्टी हटाकर उसकी गहराई बढ़ाई गई, ताकि जलप्रवाह सुचारु रहे। नहर की चौड़ाई भी पहले की तुलना में काफी बढ़ाई गई है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



