देवरिया: राप्ती नदी में नाव पलटने से 14 लोग डूबे, एक की मौत
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

— 13 लोगों ने किसी तरह बचायी जान
लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में रविवार दोपहर को नदी में नाव पलटने से 14 लोग डूब गये। 13 लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, जबकि एक बुजुर्ग की पानी में डूबकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया ।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गोरखपुर जिले के नेतवार पट्टी निवासी पवारु,अर्जुन यादव, सत्यदेव यादव प्रधान,जगन्नाथ यादव, शेष नाथ यादव, रविन्द्र यादव,राजेन्द्र यादव, जय प्रकाश यादव, नवनाथ यादव, मुकेश यादव, मदन गोपाल, हर देव यादव, धर्मेन्द्र यादव और महात्म यादव जमीन पैमाइश के लिए देवरिया के मदनपुर धनया गांव जा रहे थे। सभी नाव में थे, तभी अचानक नाव पलट गई और उसमें सवार लोग डूबने लगे। 13 लोग तो अपनी जान बचाकर नदी से बाहर आ गए। वहीं,बुजुर्ग पवारु की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानेदार ने बताया कि नाव में पानी भरने के कारण ये हादसा हुआ है। जिसमें एक की मौत हुई है और 13 लोग सकुशल बच गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



