देवरिया : रिश्वत लेते वायरल वीडियो पर लेखपाल निलम्बित

देवरिया, 03 जून (हि.स.)। एसडीएम बरहज विपिन द्विवेदी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर तहसील बरहज में तैनात लेखपाल सूरज कुमार सिन्हा को मंगलवार को निलम्बित कर दिया गया है।

निलम्बित लेखपाल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित रूप से एक व्यक्ति से कार्य के बदले रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने लेखपाल सूरज कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। एसडीएम ने बताया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर