
देवरिया, 16 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शुक्रवार काे जिले में आरक्षी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। उन्हाेंने एक साथ 402 पुलिस कर्मियों का कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
एसपी ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। आज किए गए आरक्षी स्तर के बदलाव में ऐसे कर्मियाें की सूची तैयार की गई है जाे काफी समय से एक ही थाना, चाैकी व विभागीय स्तर पर अटैच थे। ऐसे 402 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए कानून व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक