देवरिया : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में बादल फटने से पिता और पुत्र की मौत

देवरिया, 27 जून (हि.स.)।

देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के पिता-पुत्र की हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना में गुरुवार को मौत हो गई ।

देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर के रहने वाले प्रदीप वर्मा (52) और उनके पुत्र चंदन वर्मा (26) जो जीवकोपार्जन के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र मेंदोनों भवन निर्माण में सरिया बांधने का कार्य करते थे । वर्तमान में काम के सिलसिले में धर्मशाला में रह रहे थे। गुरुवार को खनियारा और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने से मलबे की चपेट में आकर प्रदीप वर्मा और चंदन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पिता और पुत्र के शव को

मलबे से निकाल कर स्थानीय लोगों की मदद से उनकी पहचान की गई।

इसके बाद हिमाचल पुलिस ने गुरुवार की शाम को उनके देवरिया स्थित घर पर फोन कर हादसे की जानकारी दी।

प्रदीप वर्मा के छोटे बेटे अमन को फोन पर जब इस हादसे की सूचना मिली । उसने गांव के कुछ लोगों से चर्चा की और घर में मां और भाभी को सिर्फ यह बताया कि पिता घायल हैं। इसके बाद वह कुछ ग्रामीणों के साथ हिमाचल के लिए रवाना हो गया।

घर की महिलाओं को अभी तक मौत की खबर नहीं दी गई है। मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने भी पिता-पुत्र की मौत की पुष्टि की है।

बनकटा थाने के थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि जानकारी नहीं पता करवाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर