राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों के मामले में अभाविप ने किया प्रदर्शन

देवरिया, 08 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय देवरिया के छात्रावास में भोजन के पश्चात गंभीर रूप से विद्यार्थियों के बीमार होने तथा एक छात्र शिवम यादव की मृत्यु हो जाने की घटना पर राेष व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का पुतला फूंकते हुए समाज कल्याण अधिकारी को बर्खास्त करने और दोषियों को गिरफ़्तार करने की माँग किया।

विभाग संगठन मंत्री सौरभ ने कहा कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं। जो स्थानीय प्रशासनिक लापरवाही काे दिखाती है, साथ ही शासन की अति महत्वपूर्ण योजना के साथ जनपद के नाम को भी धूमिल करने का कुकृत्य भी प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री को सम्बंधित अपनी पाँच सूत्रीय माँग का ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया है, जिसमें ज़िला समाज कल्याण अधिकारी के ऊपर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें तत्काल रूप से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाने की मांग की गयी है।

प्रदर्शन में विभाग संगठन मंत्री सौरभ श्रीनेत, विभाग संयोजक सौम्य वत्सल, ज़िला संयोजक गौरव राय, ज़िला संयोजक अमित मणि, ज़िला संगठन मंत्री अंकित मिश्रा, प्रांत आयाम संयोजक राजकुमार यादव, नगर मंत्री श्याम मणि,आयुष मौर्य, मीडिया संयोजक सविनय पांडेय, तहसील संयोजक अतुल शर्मा, श्रेयांश, विनय सिंह, राजन गुप्ता, राजन यादव, राज यादव, श्याम मल्ल, शुभम पांडेय, आयुष गुप्ता, शिवम गुप्ता, प्रताप सिंह, कुलदीप पांडेय, वेद तिवारी, सचितानंद पांडेय, प्रतीक़ सिंह, अनूप शुक्ला, आदित्य मणि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर