देवरिया : नानी के घर गए दो बालक गड्ढे में नहाते समय डूबे, मौत

देवरिया, 03 जून (हि.स.)। मईल थाना क्षेत्र में मंगलवार को दाे बच्चे नानी के घर गए थे। जिनकी गांव के गड्ढे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मईल थाना क्षेत्र के नरियाव के रहने वाले अरुन यादव के बच्चे अंकित (10) और अनुराग यादव (12), लड़की पायल (15) पत्नी रीना देवी अपने मायके मईल थाना क्षेत्र में बगही सास मुन्नी देवी तबीयत खराब होने पर गई थी। अंकित और अनुराग गांव में एक गड्ढे में कुछ बच्चाें काे स्नान करते देख रहे थे। दोनों उसे गड्ढे में जाकर स्नान करने लगे। तभी अचानक दोनों डूबने लगे, बच्चों की आवाज पर आस पास के लोगों ने अंकित और अनुराग को पानी से निकाल कर चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर