डाक विभाग की पहल : डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के तहत साझेदारी
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
प्रयागराज, 30 अक्टूबर (हि.स.)। डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ मिलकर समझौता किया है और 800 शहरों एवं कस्बों में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान ‘डीएलसी 3.0’ में भाग ले रहे हैं।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पेंशनभोगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकें। इस अभियान के अंतर्गत, डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिए और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क द्वारा पेंशनभोगियों को उनके दरवाजे पर जाकर डिजिटल प्रमाण पत्र सेवा प्रदान की जाएगी।
इस अभियान में पेंशनभोगी कल्याण समूह, उदय और ट्रेजरी सहित विभिन्न हितधारकों को भी जोड़़ा गया है, जिससे पेंशनभोगियों को विशेष लाभ मिलेगा। अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनभोगियों को किसी अन्य सरकारी दस्तावेज़ को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। पेंशनभोगी केवल अपना आधार नंबर और पेंशन का विवरण देकर नजदीकी डाकघर में जाकर या डोरस्टेप सेवा के माध्यम से सरलता से जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
प्रयागराज क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल राजीव उमराव ने बुधवार काे बताया कि इस अभियान में प्रयागराज क्षेत्र के 7 जिलों के 1958 मुख्य डाकघर, उप-डाकघर और शाखा डाकघर के सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे और डोरस्टेप सेवा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष शिविरों का आयोजन 4, 8, 16 और 25 नवम्बर को इन जिलों के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा, ताकि पेंशनभोगियों को अधिक सुविधा मिल सके। इस सेवा के लिए शुल्क 70 रुपये लिया जाएगा। डीएलसी बनवाने की प्रक्रिया पूरी होने पर पेंशनभोगी के मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा और उनका जीवन प्रमाण पत्र एक दिन के बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इसके लिए जिला वार नोडल अधिकारियों को नियुक्ति किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रयागराज और कौशाम्बी में बिनय सेठ (6393785326), अमेठी में अमित कुमार (9580137791), सुल्तानपुर में पंकज सिंह (9415144319), प्रतापगढ़ में आलोक श्रीवास्तव (9838083444), मिर्जापुर में सुभलेश सिंह (8132953443) एवं रॉबर्ट्सगंज में तफाशीर खान (9028092000) हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र