प्रह्लाद जोशी 20 मई को करेंगे ‘डिपो दर्पण’ पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन

नई दिल्ली, 1 मई (हि.स.)। भारत की खाद्य सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी 20 मई को ‘डिपो दर्पण’ पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

यह पहल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य देशभर के 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के लिए खाद्यान्नों की गुणवत्ता पूर्ण भंडारण सुनिश्चित करना है। ‘डिपो दर्पण’ पोर्टल और ऐप के माध्यम से देश के 2278 गोदामों का डिजिटल मूल्यांकन किया जाएगा, जिनमें एफसीआई, सीडब्ल्यूसी और राज्य एजेंसियों के गोदाम शामिल हैं। यह प्रणाली डिपो प्रबंधकों को अपने डिपो की अवस्थिति, संरचना, संचालन और वित्तीय प्रदर्शन का लगभग वास्तविक समय में मूल्यांकन करने की सुविधा देती है। जियो-टैग की गई सूचनाओं के आधार पर स्वचालित रेटिंग और सुधारात्मक सुझाव भी तैयार किए जाते हैं।

स्मार्ट वेयरहाउसिंग तकनीकों के साथ एकीकृत यह प्रणाली सेंसर आधारित निगरानी तंत्र से लैस है, जिसमें सीसीटीवी, आईओटी सेंसर, सीओ2 और फॉस्फीन स्तर, तापमान, नमी, आग और अनधिकृत प्रवेश की निगरानी की जाती है। इसके अलावा एआई आधारित बैग काउंटिंग, वाहन पहचान (एएनपीआर) और फेस रिकॉग्निशन सिस्टम भी पायलट आधार पर तैनात किए गए हैं।

गोदामों को अवसंरचना और परिचालन दक्षता के दो श्रेणियों में स्टार रेटिंग दी जाएगी, जिससे निरंतर सुधार की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। पर्यवेक्षी अधिकारी ऐप के माध्यम से कहीं से भी गोदामों की निगरानी कर सकेंगे, जिससे निर्णय प्रक्रिया तेज और प्रभावी होगी। ‘डिपो दर्पण’ पहल भारत की खाद्य सुरक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता और उत्तरदायित्व की नई मिसाल पेश करेगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर