स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से मिला
- Admin Admin
- Feb 03, 2025

हरिद्वार, 3 फरवरी (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिला। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व देशबन्धु, जितेन्द्र रघुवंशी, कपूर सिंह दलाल, गणेश माधवन, कृष्णेन्द्र सिंह, डॉ. भइया बहादुर मिश्रा ने किया।
भेंटवार्ता की जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री से कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को अपना सहयोगी मानकर उनके सम्मान तथा अधिकारों की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हमने सरकार से दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल की स्थापना करने, गृह मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एमिनेंट कमेटी में सेनानी परिवार के संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनीत करने, संवैधानिक संस्थाओं, राज्यसभा, विधान परिषद, केन्द्रीय समितियों तथा नगर निकायों में सेनानी परिवारों का मनोनयन करने, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार कल्याण परिषद का गठन करने, स्वतंत्रता सेनानी के निधन के बाद उनकी सम्मान पेंशन तथा अन्य सुविधाएं जरूरतमंद सेनानी परिवारों को प्रदान करने के साथ दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के लिए सेवा सदन बनाने का आग्रह किया है।
स्वतंत्रता सेनानी परिवार से अवधेश सिंह, विजय तोमर, एच पी सिंह, रवि आर्य, प्रवीण भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला