जयपुर हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी का उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी उद्घाटन

जयपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। गुलाबी नगरी के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एवं पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन रविवार से आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलरी में शुरू होगा। रविवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। यह प्रदर्शनी 16 से 20 नवंबर तक चलेगी।

इस एग्जीबिशन में शहरवासी पुराने और नए जयपुर की तस्वीरों को एक ही छत के नीचे देखने का मौका पाएंगे। प्रदर्शित कृतियों में हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, पारंपरिक त्यौहार, पुरानी गलियां और जयपुर की जीवंत संस्कृति को दर्शाती तस्वीरें शामिल होंगी। एग्जीबिशन में 100 से अधिक फोटोग्राफर और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है, जबकि प्रतिदिन आने वाले विजिटर्स को गिफ्ट कूपन भी दिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर