उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर करेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी,06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरूवार को वाराणसी आएंगे। उपमुख्यमंत्री अपने वाराणसी प्रवास के दाैरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वे विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। वाराणसी दौरे पर आ रहे उपमुख्यमंत्री लंका क्षेत्र में एक अस्पताल का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर