उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने धर्मांतरण विरोधी बिल को बताया जरूरी

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी बिल को बताया जरूरी

भीलवाड़ा, 4 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी मंगलवार को भगवान श्री देवनारायण के 1113वें जन्मोत्सव के अवसर पर आसींद उपखंड के प्रसिद्ध सवाईभोज मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर महंत सुरेश दास महाराज से आशीर्वाद लिया और भक्तों को संबोधित किया।

मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में पेश किए गए धर्मांतरण विरोधी बिल को प्रदेश के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें प्रलोभन देकर गरीब वर्ग को धर्मांतरण की ओर धकेल रही थीं, जिसे रोकने के लिए यह कानून लाना जरूरी था। दीयाकुमारी ने विश्वास जताया कि विधानसभा के इस सत्र के अंतिम सप्ताह में यह बिल पारित हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का ब्योरा मांगने के सवाल पर दीयाकुमारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में जितने काम नहीं हुए, उतने भाजपा सरकार ने एक साल में कर दिखाए। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। कांग्रेस को पहले अपने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। दीयाकुमारी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश का बजट पेश होने वाला है और इसमें जनता को राहत देने के लिए कई सौगातें मिलेंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री और उनकी टीम इस बार भी ऐतिहासिक बजट पेश करेंगे, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की गारंटी को पूरा करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर