हिसार : लंबित पड़े इंतकालों को जल्द पूरे करें राजस्व अधिकारी : अनीश यादव

डीसी ने बैठक लेकर दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशहिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त अनीश यादव ने राजस्व अधिकारियों को लंबित पड़े इंतकाल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं रहनी चाहिए। उपायुक्त अनीश यादव बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने जिले की सभी तहसील व उप तहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के मामलों में तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि इन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुन:बैठक लेकर इंतकाल संबंधी कार्य की समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार के बकाया वसूली को प्राथमिकता के आधार पर रिकवर कर सरकारी खजाने में जमा करवाएं। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी बकाया वसूली जैसे स्टांप ड्यूटी, बैंक ड्यूज, कोर्ट जुर्माना की बकाया वसूली करें। अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को लेते हुए परिणाम दें। उन्होंने कहा कि सरकारी बकाया वसूली में किसी भी प्रकार की ढील ना हो। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के बकाया वसूली और उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की और कहा कि सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपनी जमाबंदियां पूरी कर लें। जमाबंदी लंबित है तो उसे जल्दी निपटाएं। इसके साथ ही सरकार की गाइडलाइन अनुसार इंतकाल करने की हिदायत जारी की हुई उसे तय समय में किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जो पुराने इंतकाल लंबित हैं, उन्हें भी आगामी दिनों में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से ड्यूटियां निर्धारित कर ली जाए। उपायुक्त ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार से कहा कि वे अपनी-अपनी कोर्ट में नियमित सुनवाई करें। बैठक में हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल वीसी से, डीआईओ ज्योति सहित संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर