जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने किया सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर में गुरूवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन ओआईसी ने जोन क्षेत्र में मुख्य बाजारों, प्रमुख मार्गो पर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

जोन ओआईसी उपायुक्त करणी सिंह ने झोटवाड़ा जोन के वार्ड नंबर 55, 59, 43, 50, 56 की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया साथ ही स्थानीय निवासियों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का फीडबैक लिया। मुरलीपुरा जोन उपायुक्त श्रीमती अर्पणा शर्मा ने वार्ड नंबर 8, 20, 25 का निरीक्षण किया, मालवीय नगर जोन उपायुक्त श्री प्रियव्रत सिंह चारण ने वार्ड संख्या 143 में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी चैक की गई, मौके पर ही डिवाइडर, मुख्य सड़क पर से कचरा उठवाया। राजस्व अधिकारी गीता करनानी ने सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जागिंड ने मानसरोवर जोन, सीएचओ रश्मि कांकरिया ने मालवीय नगर जोन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन ओआईसी ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।

जनवरी से अब तक गंदगी फैलाने वाले 767 दोषियों से 4 लाख 41 हजार 250 रुपए और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले 286 दोषियों से 2 लाख 500 रुपए का कैंरिग चार्ज वसूल किया गया। बिना ग्रीन नेट निर्माणधीन भवनों के 26 दोषियों से 48 हजार 650 रुपए, सीएनडी वेस्ट डालने वाले दोषियों से 1 लाख 68 हजार रुपए वसूल किए गए। माह जनवरी से अब तक 9 लाख 83 हजार 250 रुपए का कैंरिग चार्ज वसूल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर