ग्रेटर निगम के डिप्टी मेयर सप्ताह में पांच दिन करेंगे जनसुनवाई

जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत ने भी खुद के स्तर पर जनसुनवाई करने की घोषणा की है। उपमहापौर सप्ताह में तीन दिन नगर निगम मुख्यालय और दो दिन जोन ऑफिस में जनसुनवाई करेंगे। नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के 31 जुलाई से जनसुनवाई करने का ऐलान किया था।

नगर निगम ग्रेटर में मीडिया को संबोधित कर डिप्टी मेयर कर्णावत ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर के बोर्ड को बने साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गया है। चूंकि अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है तो ऐसे में अब जनता के काम ज्यादा से ज्यादा और आसानी से हो उसके लिए हमने जनसुनवाई शुरू करने का निर्णय किया। मैं सोमवार से बुधवार तक मुख्यालय पर, वहीं गुरुवार-शुक्रवार को जोन ऑफिस में सुनवाई करूंगा।

कमिश्नर के निर्णय पर भी नाराजगी

पिछले दिनों नगर निगम समितियों के निर्णयों पर कमिश्नर रूकमणि रियाड़ की ओर से लगाई रोक पर भी डिप्टी मेयर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब-जब भी एग्जीक्यूटिव कमेटी या बोर्ड ने जो निर्णय किए है वो निर्णय फिर हमारे लिए गीता है। इन निर्णयों को लागू करवाना हमारी और उसे एग्जीक्यूट करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। लेकिन देखने में आया है कि कई निर्णयों को अधिकारियों की लापरवाही को अमलीजामा नहीं पहन पाए हैं। आने वाले समय में ऐसा नहीं रहने वाला है। ऐसे अधिकारियों को सरकार की भावना के अनुरूप जनकल्याण में लिए गए निर्णयों के अनुरूप अपनी कार्यप्रणाली को सुधारना पड़ेगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता, तो मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है कि ऐसा अधिकारी खासकर नगर निगम ग्रेटर में तो में काम नहीं करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप

   

सम्बंधित खबर