सरयू-घाघरा नदी में किया गया मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

बाराबंकी, 13 अक्टूबर (हि.स.)।बाराबंकी में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सरयू- घाघरा नदी में शनिवार की देर रात तक व रविवार की सुबह तक शांतिपूर्ण ढंग से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सरयू-घाघरा नदी के तट पर विसर्जन के लिए एक बड़ा घाट बनाया गया था।इस घाट पर लगभग एक सैकड़ा मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। सरयू के तट पर हर प्रकार की दुकानें, बच्चों के खिलौने की दुकानों सहित खानपान की दुकानों पर जमकर बिक्री हुई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। गोताखोरों की टीम भी मौके पर डटी रही। विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। विसर्जन के दौरान एडीएम न्यायिक इंद्रसेन यादव, एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, उप जिलाधिकारी पवन कुमार, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ,तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ,बीडीओ जितेंद्र कुमार, जॉइंट बीडीओ नंद कुमार पांडे, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा एलआईयू के रामउग्रेस चौधरी, थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर सरोज सहित भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा। देर रात तक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन चलता रहा। अधिकारी माैके पर डटे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर