छात्रा ने अपनी पेंटिंग के जरिए पहलगाम से लेकर भारत के न्याय तक समझाया
- Admin Admin
- May 11, 2025

जयपुर, 11 मई (हि.स.)। भारत का ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर न्याय हुआ । हर सिंदूर का बदला लिया गया। आखिर सिंदूर की क्या अहमियत है समझा दिया गया पाकिस्तान को।
जयपुर की दुविषा कुमावत कक्षा 6 केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 की छात्रा ने अपनी पेंटिंग के जरिए पहलगाम से लेकर भारत के न्याय तक समझाया। जिसमें हर आंसू को गिरते सिंदूर का गोला बारूद बता कर आतंकवादियों को मार गिराया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देश की सेना की दोनों बेटियों,और देश की जल,थल वायु सेना को न्याय में दिखाया गया हे। इस पेंटिंग में उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को चित्रित किया है। और अपनी पेंटिंग के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की महत्ता को दर्शाया है यह पेंटिंग न केवल कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह भारतीय सेना की साहसिकता और राष्ट्र प्रेम का भी प्रतीक है। दुविषा की यह कृति उनके देशभक्ति और कला के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश