विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन आज

बाराबंकी 18 अक्टूबर (हि.स.)। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की स्मृति में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी की औपचारिक शुरूआत आज 18 अक्टूबर से की जाएगी।

देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की धर्मपत्नी डॉ0 सुप्रिया कुमारी द्वारा आज शाम पांच बजे शेख मुहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर देवा मेला एवं प्रदर्शनी की भव्य शुरुआत की जाएगी। उद्घाटन के बाद से 10 दिवसीय देवा मेला एवं प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और ऑडिटोरियम मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत भी हो जाएगी। मेला में आने वाले जायरीन की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ में प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो अपने-अपने कार्यों को संपादित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर