जम्मू कश्मीर के कई जिलों में विकसित भारत युवा संसद का होगा आयोजन

जम्मू, 4 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिला युवा अधिकारी खुशाल गुप्ता ने घोषणा की कि भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय देश भर के 301 नोडल जिलों में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन कर रहा है। यह प्रैसवार्ता उधमपुर में की गई थी। इस वर्ष इस आयोजन को देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप पुनर्गठित किया गया है। कार्यक्रम के लिए आवेदन अब खुले हैं और 18-25 वर्ष की आयु के युवा 9 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।

इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सार्वजनिक चर्चाओं में शामिल करना, उन्हें सामाजिक मुद्दों को समझने, राय बनाने और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। नए प्रारूप पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद जिसे अब विकसित भारत युवा संसद के रूप में जाना जाता है, माई भारत पोर्टल पर एक आभासी पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू होगी। आवेदकों को इस प्रश्न का उत्तर देते हुए एक मिनट का वीडियो प्रस्तुत करना होगा: विकसित भारत का आपके लिए क्या अर्थ है? इसके बाद एक स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्येक जिले से 150 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करेगी जिन्हें एक राष्ट्र, एक चुनाव: विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना विषय पर शारीरिक विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इन चर्चाओं में से प्रत्येक जिले से केवल 10 प्रतिभागियों को अंतिम दौर के लिए चुना जाएगा जिससे उन्हें अपने संबंधित राज्य विधानसभाओं में बोलने का प्रतिष्ठित अवसर मिलेगा। युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए गुप्ता ने उधमपुर, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, श्रीनगर, गंदेरबल, पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां के युवाओं से इस परिवर्तनकारी पहल के लिए पंजीकरण करने का आग्रह किया। इच्छुक उम्मीदवार माई भारत पोर्टल पर जा सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम नेहरू युवा केंद्र कार्यालय या एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी/समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर