भाजपा की सरकार में विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहे हैं : सांसद

- सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं : सूर्य प्रताप शाही

देवरिया, 2 मार्च (हि.स.)। देवरिया लोकसभा के अंतर्गत पथरदेवा विधानसभा में लगभग 14 करोड़ की लागत से बने दो सड़कों का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में सदर सांसद शशांक मणि ने लोकार्पण रविवार को किया। इन सड़कों में से एक धूस देवरिया से शाहपुर शुक्ल आनंद नगर मार्ग जिसकी लंबाई 6.60 किमी तथा लागत 6 करोड़ 36 लाख है। दूसरा बघौचघाट पकहां रोड से पांडेपुर वाया सुंदरपुर मार्ग है, जिसकी लंबाई 8.3 किमी तथा लागत 7 करोड़ 65 लाख है ।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहे हैं । इन सड़कों के बन जाने से आम जनता के आवागमन के लिए काफी सुविधा होगी । उन्होंने कहा कि देवरिया के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से हर तरह की सहायता मिल रही है, जिले का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा हैं।

आम नागरिकों को हर प्रकार की सुविधा मिल रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पथरदेवा विधानसभा के विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में चौतरफा विकास हो रहा है। सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं ।

उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें विकासवादी सोच को दर्शाती हैं, हमारी सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है । इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री रामशीष प्रसाद, महामंत्री रविंद्र कौशल, नथुनी सिंह कुशवाहा, सुजीत प्रताप सिंह, राजू भारती, मंडल अध्यक्ष जीपू शाही, बेनी माधव शुक्ला, युगल किशोर तिवारी उपस्थित रहें ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर