बगैर भेदभाव के कराए जाय विकास कार्य: स्वप्निल वरुण

—जिला पंचायत की बैठक में 32 करोड़ के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

कानपुर, 16 अगस्त(हि.स.)। जिला पंचायत की बैठक में शुक्रवार को 15 वां केन्द्रीय वित्त अनटाइड एवं टाइड व पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2025—26 के अनुदान के सापेक्ष 32 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल

वरुण ने कहा बगैर भेदभाव के विकास कार्यों को पूरा किया, जिसका लाभ जन सामान्य को मिले।

उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सभी विभाग गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें, यदि विभाग द्वारा सार्थक कार्य नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सदन उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा।

इस मौके पर विधायक राहुल बच्चा ने कहा कि आज की बैठक में सदस्यों द्वारा जो भी प्रस्ताव व सुझाव उपलब्ध कराये गये हैं, उन पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र से जुड़ी जिन समस्याओं को अवगत कराया जाता है, सम्बन्धित विभाग द्वारा उनका प्राथमिकता से निस्तारणा किया जाए।

विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने हेतु अपनी समस्या बैठक में उठाकर उन समस्याओं पर विभाग का ध्यान आकर्षित कराते है, जिससे उनका समाधान कराया जा सके, यदि किसी विभाग या अधिकारी की कार्यो के प्रति उदासीनता या लापरवाही संज्ञान में आती है तो सदन में उनको दंडित कराने की कार्रवाई की जाए, जिससे जिला पंचायत सदस्यों की गरिमा उनके क्षेत्र में बनी रहे।

जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण की अध्यक्षता व विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा, विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर (राहुल बच्चा) की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने पेयजल योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने में जिन सड़को की कटिंग का मुद्दा उठाया, घर—घर नल जल योजना के कार्यो का मुद्दा उठाया। जिसमें पानी की टंकी का निर्माण के शेष कार्यो को मुद्दा बनाया। ग्रामीण क्षेत्रों में समयान्तर्गत ट्रान्सफार्मर बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की। ग्राम पंचायतों में मृत पशुओं के शव निस्तारण की मांग उठायी।

इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रवीन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण दिनेश कुशवाह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. पी.एन. दीक्षित सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर