बिश्नाह में 145 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ, ओपन जिम का किया उद्घाटन
- Neha Gupta
- Feb 08, 2025


जम्मू, 8 फ़रवरी । बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने शनिवार को क्षेत्र में 145 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने पंचायत पृथ्वीपुर के चक अवतारा में 30 लाख रुपये, पंचायत पचैल में 23 लाख रुपये, पंचायत जबोवाल में 30 लाख रुपये, पंचायत करयाल खुर्द में 23 लाख रुपये तथा पंचायत करयाल खुर्द में ही 39 लाख रुपये की लागत से कुल 44 विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की।
इसके अलावा राधा स्वामी आश्रम के निकट एक ओपन जिम का उद्घाटन करते हुए डॉ. राजीव भगत ने समाज में फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे जिम लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे और मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाएंगे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. भगत ने बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का संकल्प दोहराया और इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र में बदलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी और आरडीडी डिवीजन, बिश्नाह के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी भी मौजूद रहे।