
सोनीपत, 17 मई (हि.स.)। राई विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करते हुए
विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने बताया कि डी-प्लान योजना के तहत क्षेत्र
में 1.62 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस बाबत उन्होंने अपने
कैंप कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और
उनके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार में जगदीशपुर-खेवड़ा सड़क पुनर्निर्माण, असदपुर-यमुना
घाट सड़क चौड़ीकरण, दीपालपुर में व्यायामशाला, मेहंदीपुर में गली और कश्यप चौपाल निर्माण,
तथा नाहरी की जलापूर्ति समस्या सहित अनेक मांगें उठीं। विधायक ने इन सभी मांगों को
स्वीकृत करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक गहलावत ने बताया कि कुंडली, मुरथल व राई खंड के विभिन्न
गांवों में चौपालों, गलियों, स्कूल कक्षों, लाइब्रेरी और पार्कों के निर्माण कार्य
शुरू किए जाएंगे। कुंडली के वार्ड-11 में तीन गलियों का निर्माण, मुरथल के टोंकी जाजल,
टांडा, ताजपुर, खेवड़ा, पलड़ा व झुंडपुर में चौपाल व स्टेडियम कार्य जबकि राई खंड के
प्रीतमपुरा, खटकड़, दहिसरा, बहालगढ़, सेरसा, मनोली, बिंदरौली व बढ़खालसा में ढांचागत
विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। ग्रामीणों ने विकास की इस सौगात के लिए विधायक गहलावत
का आभार जताया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। विधायक ने
भरोसा दिलाया कि राई क्षेत्र का समग्र विकास उनका मुख्य लक्ष्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना