सोनीपत: नगर निगम की बैठक में सौ करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

सोनीपत, 6 मई (हि.स.)। सोनीपत नगर निगम की बैठक में पहली बार

विभिन्न विकास से जुड़े एजेंडों पर व्यापक और सकारात्मक चर्चा हुई। मंगलवार को हुई

बैठक में 100 करोड रुपये से अधिक के विकास कार्यो को मंजूरी दी गई। बैठक में शहर की

प्रमुख समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस योजना तैयार की गई। इसमें हर वार्ड में विकास

कार्यों की रूपरेखा, चौकों के नामकरण, बिजली सब-स्टेशन निर्माण के प्रस्तावों पर सहमति

बनी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम

की वित्त और अनुबंध कमेटी की तीन बैठकों में करीब सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों

को मंजूरी दी जा चुकी है। इसी तर्ज पर अब हाउस मीटिंग्स भी नियमित रूप से बुलाई जाएंगी

ताकि पार्षद अपने क्षेत्रों की समस्याएं रख सकें। बैठक का संचालन निगम आयुक्त हर्षित

कुमार, संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार और डीएमसी हरदीप कुमार ने किया।

बैठक में जिन प्रस्तावों को पारित किया गया, उनमें वार्ड 1 से 20 तक सीवर लाइन, पेयजल पाइप, पार्क, सामुदायिक

भवन, चौपाल, शमशान घाट, जिम, स्ट्रीट लाइट, फ्लाईओवर, ग्रीन बेल्ट, बच्चों के झूले,

पुस्तकालय, वाटर कूलर, सुलभ शौचालय आदि का निर्माण या पुनर्निर्माण प्रस्तावित है।

कई स्थानों पर नई सीवर लाइन और जल निकासी की पाइपलाइन डालने का निर्णय लिया गया है।

चौकों के नामकरण सेक्टर 23 के चौक का नाम गुरु गोरखनाथ के

नाम पर, महाराजा शूरसेन और महर्षि वाल्मीकि चौक के निर्माण का निर्णय। धार्मिक व सामाजिक

कार्य धार्मिक संस्थाओं को जमीन देने के प्रस्ताव मुख्यालय भेजे गए। सीनियर सिटीजन

भवन, व्यापारी भवन और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। बाजारों में सीसीटीवी कैमरे

लगाए जाएंगे, निगम की जमीनों पर बोर्ड और चारदीवारी की व्यवस्था की जाएगी। दूध डेयरियों

से प्रति पशु 200 रुपये शुल्क लेकर गोबर उठाने की जिम्मेदारी निगम निभाएगा ताकि सीवर

जाम से बचा जा सके। बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बरसात

से पहले सभी गड्ढों को भरने का निर्णय भी लिया गया।

नगर निगम की सीवर और पानी से जुड़ी संपत्तियों को सोनीपत महानगर

विकास प्राधिकरण को सौंपने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। हाउस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर

मनजीत गहलावत सहित सभी वार्ड पार्षद और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता

के साथ शहर के समुचित विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर सहमति जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर